1 year ago
General
Pappu Yadav इस कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे थे. किसी को ऑक्सीजन दिला रहे थे तो किसी को असपताल में बेड. साथ ही वो सरकार की कमियों की पोल भी खोल रहे थे. लेकिन ये सब Nitish सरकार को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि सब एक तरफ ओर महामारी कानून तोड़ने की सजा एक तरफ, Pappu Yadav गिरफ्तार कर लिए गए.